अमेठी: वेदांता ग्रुप के सहयोगी संस्था हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सहयोग से जगदीशपुर ब्लॉक के मरौचा तेतारपुर के नंद घर में ग्राम प्रधान व विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नंद घरों के नौनिहाल बच्चों को स्वेटर जूता मोजा टोपी स्कूल बैग का वितरण किया गया।
सीसी ललिता के अथक प्रयास से प्रधान द्वारा यह कार्य संपन्न हुआ।