जगदीशपुर: कटेहटी गाँव में बहती नहर में मृत गोवंश बहकर आने की सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस में हडकंप मच गया। मृत गोवशं आनेे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सन्तोष कुमार सिंह , तहसीलदार घनश्याम भारती व कोतवाल जगदीशपुर अंगद सिंह भी मय दलबल के मोके पर पहुंच गये। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बुधवार की दोपहर के समय मृत गायों को बाहर निकाल लिया गया। जहाँ अशंका जाहिर की जा रही है। कि मृत गोवंश बङी नहरों से बहकर आ गये थे। वहीं पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को भी मौके पर बुलाया गया था। मृत गायों को नहर में डालने के मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने जेसेबी मशीन की मदद से मृत गोवंशो के शवों को मौके पर ही गडडे खोदवाकर दफनाया गया है। उधर मामले को लेकर प्रशासन व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट