अमेठी – केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से आज अमेठी की छात्रा नीतू मौर्या इसरो के लिए हुई रवाना,
नीतू मौर्या ने पूजन अर्चन कर इसरो की लिए हुई रवाना,गाजे बाजे के साथ नीतू मौर्या को उनके निवास से इसरो के लिए किया गया रवाना,
बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत गांव के लोगों ने नीतू मौर्या को तिलक लगाकर और माला पहनाकर किया रवाना,
कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से मिलकर छात्रा नीतू मौर्या ने इसरो जाने की इच्छा की थी प्रकट।