अमेठी: शुकुल बाज़ार क्विधायक व राज्य मंत्री सुरेश पासी के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली अग्निकांड से निपटने के लिए फायर स्टेशन को प्रदेश सरकार से एक और गाड़ी दिलाई गई है। उन्होंने ने कहा कि शुकुल बाजार अमेठी जनपद आखिरी इलाका है तथा यहां पर जंगल अधिक होने व बाजार बहुत पुराने एवं तंग होने के कारण आग लगने की घटनाएं ज़्यादा तर होती रहती हैं।
ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों की कमी होने के कारण छोटी बड़ी किसी भी दुर्घटना के समय अन्य फायर बिग्रेड से गाड़ियां मंगवानी पड़ती हैं। काफी दिन पहले एक गाड़ी फायर बिग्रेड के लिए आयी थी लेकिन अधिकारियों के रहमोकरम पर गाड़ी अन्य स्टेशन के लिए भेज दिया गया जो आज तक वापस नहीं आयी । प्रदेश में सरकार बनने के बाद स्थानीय लोगों ने कई बार गाड़ी की मांग उठाई थी । लेकिन गाड़ी आ जाने के बाद शुकुल बाजार फायर ब्रिगेड मे गाड़ियों की कमी पूरी हो गई है। भयंकर आग लगने की सूरत में स्थानीय फायरब्रिगेड के अलावा बाहर से भी गाड़ियां मंगानी पड़ती है। अब एक और बड़ी गाड़ी फायर ब्रिगेड को मिलने से काफी हद तक यह समस्या खत्म हो जाएगी।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट