बाजार शुकुल अमेठी- थाना क्षेत्र के किशनी गांव मे शनिवार को दोपहर के समय कुएं में गिरी बकरी को निकालने घुसे अधेड़ की गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई |फायर बिग्रेड व पुलिस की मदद से ग्रामीणों नें मृतक को बाहर निकाला ।
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनी गांव मे कुएं में गिरी बकरी को निकालने से घुसे जय लाल रैदास पुत्र पचई उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी अंदीपुर की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई |जय लाल अपने रिश्तेदार के घर शनिवार को सुबह गये थे | कि गांव के मूसा के दरवाजे पर कुए में एक बकरी गिर गई जिसको निकालने के लिए मौजूद लोगों ने आवाज लगाई तो बकरी बचाने के लिए जयलाल कुएं में रस्सी के सहारे कूद गए | गैस अधिक होने के कारण दम घुटने से कुएं में उनकी मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद ली गई लेकिन जब तक उसको बाहर निकाला गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों के आने के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।