अमेठी: लेखपाल घूस मामले में आखिरकार कार्यवाई हो ही गई। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने संझान लेते हुए निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि अमेठी लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिस खबर का असर हुआ है। घूंसखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर SDM तिलोई ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। विराज कमाई क्षेत्र में तैनात लेखपाल देवी प्रसाद मिश्र वरासत करने के एवज में अखिलेश कुमार से घूंस ले रहे थे। जिसका वीडियो तेजी से वारल हुआ था। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर भूलेख कार्यालय तिलोई से सम्बद्ध किया है।