अमेठी: अमेठी जिले में पुलिस के खौफ का इकबाल खत्म हो गया है। जिले में दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दबंगों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। दबंगों ने सरे बाजार दुकान में घुसकर युवक के साथ जमकर मारपीट की है। दुकानदार के विरोध करने के बाद भी दबंगों ने युवक को सड़क पर घसीटकर जान से मारने का प्रयास भी किया है। दबंगों का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। जामों पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जामो थाना क्षेत्र के हरगांव बाजार का मामला बताया जा रहा है।