अमेठी:किशान परेशान, गंडक रोग से धान की फसले हो रही नष्ट

0
1344

शुकुल बाज़ार (अमेठी): किसान को सदा किसी न किसी परेशानियों से ही गुजरना पड़ता है। कभी समय से बारिश का न होने, सूखा पड़ने, ओलावृष्टि के अलावा छुट्टा जानवरो तथा फसलों को लगने वाले तरह तरह के रोग है। उनमें कुछ ऐसे भी है जिनका यदि समय रहते ध्यान नही किया गया तो पूरी फसल को बैकार कर देते है। जिससे किसान के चेहरे पर दुख के सिवाय कोई चारा ही नही है।

इस बार धान की फसल ठीक रही प्रकृति ने साथ दिया फसल के लिये किसानों को ज्यादा सिंचाई आदि के लिये परेशान नही होना पड़ा। परन्तु जब फसल तैयार होने के कगार पर आई तो धान की फसल को गंडक रोग ने अपने चपेट में ले लिया है। जिससे विकास खण्ड के सभी ग्रामसभाओं के किसान पूरी तरह से प्रभावित है। जिनको कही से कोई राहत मिलने की उम्मीद नही है।

किसान अवधेश पासी ने बताया कि उनकी लगभग 15 बीघे की धान की फसल पूरी तरह से गंडक रोग की चपेट में है। जिसके लिए कोई दवा भी काम नहीं कर रही है ।

अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.