शुकुल बाजार अमेठी: विगत कई वर्षों से शुकुल बाजार रेछ घाट संपर्क मार्ग इस कदर गड्ढे में तब्दील है कि राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। जहां गर्मी के मौसम के दिनों में इस सड़क के किनारे बसे लोगों को भीषण धूल का सामना करना पड़ता है वही बरसात में राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पूरी सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील है और गड्ढों में पानी भरने के कारण तथा सड़क पर कीचड़ होने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जबकि इसी रास्ते से प्रतिदिन कई हजार लोगों का आना जाना है इस सड़क पर दर्जनों स्कूल है छोटे-छोटे बच्चों का भी आना जाना है बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं का भी आना जाना है। और विगत कई वर्षों से सड़क गड्ढे और कीचड़ में तब्दील है क्षेत्रवासियों को इसी रास्ते से होकर आना जाना होता है। इसी को लेकर किसान यूनियन जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शेषनाथ तिवारी तथा ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद रावत,महिला जिला अध्यक्ष कुसुम के नेतृत्व में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुकुल बाजार के अंबेडकर चौराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन दिया।
जैसे ही धरना प्रदर्शन की जानकारी आला अधिकारियों को ही तत्काल मौके पर शुकुल बाजार पुलिस पहुंची तथा एडीओ पंचायत विजय यादव पहुंचे एडीओ पंचायत विजय यादव को किसान यूनियन नेताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि शुकुल बाजार अंतर्गत कस्बे की मुख्य सड़क इन्हौना शुकुल बाजार वाया रुदौली फैजाबाद जो कि सिक्स लाइन के डम्फरों से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी। वही कल की पहली बरसात से इस सडक पर चलना दूभर हो गया है कई बार किसान पंचायत में इस सड़क व अन्य सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की गई। जिस सड़क पर होकर क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी पूर्व राज्यमंत्री रात दिन आते जाते रहे वा सांसद ने कस्बे में पांडे गंज में बोर्ड की सड़क का पत्थर लगवा दिया कि 32 करोड निर्माण के लिए अवमुक्त करा दिए गए हैं। प्रचार प्रसार में तथा क्षेत्र के अन्य दर्जनों संपर्क मार्ग मुख्य मुद्दे थे दोबारा मंत्री विधायक हो गए क्षेत्रीय जनता का सहयोग रहा इसी जनता की तरफ अब सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिसको लेकर दिनांक 24 2022 को किसान यूनियन संगठन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जा रहा है। जिसे शीघ्र बनवाने से जनता का कष्ट दूर हो जाएगा किसान यूनियन नेताओं ने कहा अगर 1 सप्ताह में सड़क चलने लायक नहीं बनती तो बड़ा धरना दिया जाएगा। क्योंकि कई स्कूल इसी मोड़ पर पड़ते हैं जिसमें जीआईसी विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एसपी कान्वेंट स्कूल, एसबी इंटर कॉलेज, सप्ताहिक बाजार साईं गंज,ऊंचगांव पड़ते हैं। संगठन की बैठक की अध्यक्षता रामप्रकाश रावत ने की। मुख्य अतिथि जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शेषनाथ तिवारी रहे। इस अवसर पर , सुशीला, रामकरण, राजकुमार, माता प्रसाद आनंद किशोर सहित सभी किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूदगी में ज्ञापन खस्ताहाल सड़क पर खड़े होकर सौंपा गया। कहीं ना कहीं इस सड़क का मुद्दा गंभीर मुद्दा है लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग पर हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना है सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर है जिससे क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
अमेठी से सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट