अमेठी: नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलोई का ब्लॉक संसाधन केन्द्र तिलोई पर स्वागत परिचयात्मक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें समस्त संकुलों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं व शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, अटेवा, एवं शिक्षा मित्र संगठन द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ तिलोई ने किया स्वागत समारोह में सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ, माला ,अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
स्वागत समारोह में शशि कुमारी सिंह नोडल संकुल तिलोई, बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ ए.आर.पी ,राज किशोर सिंह जिलाध्यक्ष,रमाकांत मौर्य महामंत्री, विजय कुमार सिंह संरक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवम् धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष ने अपने विचार रखे। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा हम सब शिक्षक मिलकर शैक्षिक सूचनाओं के समय से आदान प्रदान से लेकर , समस्त शैक्षिक कार्यों , समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को स्वागत हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया,और कहा समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने सेवा क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क कर हाउसहोल्ड सर्वे द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक नामांकन लक्ष्य पूरा कर तिलोई को अग्रणी करने में सहयोग प्रदान करें।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर मोहम्मद सईद खान, शोभा शरण, माधवेंद्र प्रताप सिंह, अतुल श्रीवास्तव, गोविंद त्रिपाठी ,प्रह्लाद सिंह , गिरिजेश प्रताप सिंह , वीरेंद्र कुमार, अब्दुल कयूम ब्रजराज शुक्ल, सरोज सिंह आदित्य नारायण शुक्ला ,राकेश तिवारी ,पवन यादव ,यतींद्र मोहन वैश्य, गुरु चरण ,रमाकांत तिवारी, शिव पूजन मिश्रा एवं शिक्षिकाओं में कीर्ति मिश्रा, अमृता जायसवाल ,आजरा परवीन आराधना सिंह ,नीलम ,रोली श्रीवास्तव , बीना सिंह,शशि कला डॉ वंदना सिंह, लक्ष्मी ,फरीन श्रद्धा वर्मा, सरिता सिंह ,रजिया बानो ,अमिता जायसवाल, प्राची श्रीवास्तव, नेहा त्रिपाठी ,अंजू आदि सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।