जगदीशपुर: -अमेठी में गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया ।जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा (जगदीशपुर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए किसानों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल प्रसारण को सुना। इस दौरान कई किसानों को उप निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान व केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के द्वारा किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी दिया गया।इस मौके पर जनपद के तकनीकी सहायक फूलचंद प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जगदीशपुर तकनीकी सहायक परमेश यादव बीटीएम देव मणि त्रिपाठी एटीएम धर्मेंद्र शुक्ला कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जगदीशपुर अनुपम प्रजापति के द्वारा बताया गया कि जो किसान अभी तक ई केवाईसी नहीं कराए हैं वह जल्द से जल्द किसी भी जन सुविधा केंद्र से या स्मार्टफोन के माध्यम से अपनी ई केवाईसी करवा लें जिससे आने वाले समय में जल्दी से जल्दी उनको सम्मान निधि की किस्त दिलाई जा सके।