शाहगढ़/अमेठी: जेष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न कस्बों चौराहों और धार्मिक स्थलों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। धार्मिक दृष्टिकोण से भी ज्येष्ठ माह का यह मंगलवार महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन हनुमान जी पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है कहा जाता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही प्रभु श्रीराम से हुनुमान जी की मुलाकात हुई थी।
इसी कड़ी में शाहगढ़ व्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जूठीपुर के शिवमहिमा खाद बीज भण्डार पर भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से लेकर देर शाम तक अनवरत भंडारा चलता रहा। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जूठीपुर तेजभान शुक्ला, लखराजद्विवेदी ,समाजसेवी विनीत कुमार मिश्र, सचिन पाठक, जमुना प्रसाद मिश्र,धर्मेन्द्र द्विवेदी, दिवाकर तिवारी, नवनीत मिश्र,अरविंद द्विवेदी, अमित द्विवेदी, मनीष मिश्रा,अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्राम सभा जूठीपुर के भक्तों के सौजन्य से सुंदर काण्ड पाठ तथा प्रसाद के रूप में छोला पूड़ी का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जूठीपुर तेजभान शुक्ला ने कहा कि जेष्ठ मास के बड़े मंगलवार पर पूजन अर्चन से विशेष लाभ प्राप्त होता है तथा भंडारा प्रसाद वितरण कार्यों से विशेष फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा जहां धर्म है वही धन है, वही वैभव हैं, वही सुख और समृद्धि है। जहां अधर्म होता है वहां धन, वैभव, सुख, संपत्ति का विनाश होता है इसलिए धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। भंडारे के आयोजक सचिन पाठक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा-“मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहिं जपत पुरारी।।” इस चौपाई के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के अंशावतार क्षेत्र के सभी जनसमूह की रक्षा करें तथा हम सभी को धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देते हुए सन्मार्ग पर चलना चाहिए। अधर्म व अधार्मिक कार्यों से हम सभी को बचना चाहिए।