अमेठी: एसीसी संयंत्र विवेक मिश्रा के निर्देशन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित दिशा ट्रेनिंग एवं लाइवलीहुड सेंटर पर एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के आसपास के गांव से आए हुए 20 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने इंडस्ट्रियल सीविंग मशीन ऑपरेटर का कोर्स पूरा किया l
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 3 जून 2022 को एसीसी टिकारिया सीमेंट वर्क्स के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए l साथ ही साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों को नोयडा में शाही एक्सपोर्ट की गारमेंट फैक्ट्री में काम करने हेतु जॉब प्लेसमेंट ऑफर दिया गया l