शुकुल बाजार अमेठी: जहां सरकार प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों खर्च करते हुए पर्यावरण के संतुलन व पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण का कार्य करती है वही शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरियाली पर आरा चल रहा है मामला जानकारी के अनुसार सत्थिन चौराहे के पास बाग का है जहां आम के कई पेड़ों को बिना परमिट परमिशन के संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से काट डाला गया।जबकि चौराहे पर पुलिस चौकी भी है और वहां पर चौकी निरीक्षक व पुलिसकर्मियों की तैनाती भी है साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी आसपास रहते हैं फिर ऐसे में प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई कैसे हो गई। आखिर कब रुकेगा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान आखिर कौन दे रहा है इसे संरक्षण।
संवाददाता सफीर अहमद शुकुल बाजार अमेठी