अमेठी: जनपद के जामो अंतर्गत कादू नाले के किनारे बकरी चरा रहे युवक को तेंदुए ने किया बुरी तरह घायल।
घटना आज दिन में लगभग 2:00 बजे की है जामो अंतर्गत कटारी ग्राम के अंतर्गत रिछोरा निवासी सुरेश कोरी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र रामराज कादू नाले पर बकरी चरा रहा था अचानक तेंदुए या बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया गनीमत रही कि शोरगुल सुनकर तेंदुआ इसे छोड़ कर भाग गया गांव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो पर मेडिकल उपचार के लिए लाए जहां पर डॉक्टरों द्वारा मेडिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
इस सम्बंध में जामो थाना प्रभारी अंगद सिंह ने बताया पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेंदुए की जंगल मे तलाश की जा रही है,जल्द ही गिरफ्त में कर लिया जाएगा।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट