अमेठी: जिले के जायस थाना पुलिस के दरोगा पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है। और कहा है कि न्याय मिलने की आस दूर जाती दिख रही है।
अमेठी जनपद के थाना जायस अन्तर्गत पिछले दिनों उदयराज पुत्र जगपाल पूरे चेतई जामो बाइक से आ रहा था चन्द्रा हन्डा एजेन्सी के समीप पीछे कुछ दबंग बाईक सावार युवको ने चलती गाडी पर ही उदयराज को मार कर गिरा दिया। लोगो की मदत से स्थानीय पुलिस पहुची ऐम्बुलेन्स की सहायता से सीएससी भेजा। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा तीसरे दिन उदयराज की मृत्यु हो गयी।
घटना स्थल के समीप हन्डा एजेंसी मे लगे सीसी कैमरे मे दबंगो की सारी कारतूत कैद हो गई। मौके मारपीट कर भाग रहे दबंगो का मोबाइल भी पडा मिला जो पुलिस अपने साथ ले आई। जब परिजन तहरीर देने गये तो पुलिस ने मोबाइल का जिक्र किया तब मेबाइल के कबर मे लगे फोटो को मृतक के परिजनो ने पहचान लिया। और पीडित के परिजनो का आरोप रहा कि इससे पहले भी इसी व्यक्ति के द्वारा मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। मृतक के पिता ने नामजद तहरीर पुलिस को दी। धक्का मार कर युवक को गिराना, लगे सीसी कैमरे मे कैद होने के बाद भी पुलिस ऐसे दबंगो पर मेहरबान क्यो बनी हुई है। मामले की छानबीन कर रहे चौकी इंचार्ज सैदाना तनुज पाल लगातार दोषियों को बचाने में लगे हुए है वही थानाध्यक्ष को भी गुमराह किया जा रहा है। आखिर क्यो आज तक नही दर्ज हो सका मुकदमा, अज्ञात मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इत्रिश्री कर लिया वही जायस पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। उधर मृतक के परिजनों ने कहा कि थाना स्तर से हम लोग न्याय की उम्मीद खो चुके है तथा अब पुलिस अधीक्षक अमेठी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।