तिलोई अमेठी: वेदांता समूह व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सामाजिक पहल के अंतर्गत अमेठी जनपद मे नंदघर संचालित किये जा रहे जिसका सभी कार्य व देख रेख की जिम्मेदारी हुमाना पीपल टू इंडिया संस्था को सौपी गई है l संस्था के द्वारा तिलोई क्लस्टर के सहायक जिला समन्वयक रमेश कुमार के मार्गदर्शन मे जामो विकास खण्ड के दूरामऊ नंदघर के प्रांगण मे रिवॉर्ड & अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ मुख्य अथिति प्राथमिक विद्यालय दूरामऊ के अध्यापिका रूपम मैडम जी उपस्थित रही और नंदघर के अंतर्गत किये गए कार्यों का सराहना करते हुए सभी नंदघर कार्यकत्री को अपने कार्य मे सजग और जागरूक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
हुमाना संस्था के ADC रमेश कुमार CC प्रवीण कौशल ने सभी आंगनवाड़ी को नंदघर कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया कार्यक्रम मे क्लस्टर कोऑर्डिनेटर प्रवीण कौशल व आशीष अग्रहरी के अलावा प्राथमिक विद्यालय से अध्यापकगण व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के अलावा ग्रामीण अभिभावक व नन्हे मुन्ने बच्चे भी मजूद रहे जलपान वितरण के बाद कार्यक्रम को समापन किया गया l