जगदीशपुर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग संख्या 731पर स्थित चहेतीनगर मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है ।
जिसमें एक वयक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार लखनऊ-वाराणासी राजमार्ग संख्या 731पर स्थित चहेतीनगर मोड़ पर हारीमऊ से जगदीशपुर जा रहे सलमान 39 वर्ष पुत्र इरफान निवासी हारीमऊ अपनी स्विफ्ट डिजायर से कमरौली अंतर्गत बनभरिया निवासी मोहम्मद बैश उर्फ राजा 23 वर्ष पुत्र शौकत अली के साथ जा रहे थे कि लखनऊ से आ रहे ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे मोड़ होने की वजह से ब्रेक लेने के कारण ट्राला पलट गया जिससे बगल से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट गया और कार में सवार दो लोग दब गये ।जिसकी सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी ।कार्यवाही करते हुए क्रेन के माध्यम से ट्राले को उठवाकर घायलों को निकाल कर ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने मोहम्मद बैश को मृत घोषित कर दिया गया ।और सलमान को ट्रामा रिफर कर दिया है।