अमेठी: प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलेट की अचानक तवियत खराब होने से हुई मौत।
इंटरसिटी ट्रेन को लेकर जा रहा था लोको पायलेट हरिश्चंद्र शर्मा। लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा परशुरामपुर चिलबिला के थे निवासी ।
सुबह प्रतापगढ़ स्टेशन से कानपुर के लिये इंटरसिटी एक्सप्रेस लेकर लोको पायलट हुए थे रावाना । अचानक कासिमपुर हाल्ट के पास बिगड़ी तबीयत तभी असिस्टेंट पायलट ने ट्रेन रोक कर 108 एंबुलेंस को दी सूचना। सुचना पर पहुंची एंबुलेंस ने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया भर्ती,जहां डॉक्टरो ने लोको पायलेट हरिश्चंद्र शर्मा को किया मृत घोषित, अटैक बताई जा रही है मौत की वजह। कासिमपुर हाल्ट पर घंटो खड़ी रही प्रतापगढ़–कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, प्रतापगढ़ से दूसरे लोको पायलट के आने के बाद ट्रेन हो सकी अपने गंतव्य के लिए रवाना।