अमेठी: कड़ाके की ठंड और खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है जिसके वजह से मानव समेत समस्त जीव जंतु बेहाल हैं इस ठंड में आज एक बाज घायल अवस्था में पेड़ के नीचे गिरा मिला ग्रामीणों की सूचना पर मैं तत्काल पहुंचकर वन विभाग एवं पीआरवी को सूचित किया विभाग की टीम अति शीघ्र मौके पर पहुंची एवं घायल बाज को इलाज के लिए अपने साथ ले गई।
घायल बाज को पुलिस व वनविभाग अधिकारी रोहित मिश्रा को सुपुर्द कर इलाज के लिए भेजा गया पीआरवी 2780 के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।
इस मौके पर अंकित द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव अखिल युवा वाहिनी, सचिन पाठक ऋतिक द्विवेदी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।