अमेठी: 5 फरवरी 2022 को एसीसी दिशा ट्रेनिग सेंटर पर एसीसी टिकरिया के डायरेक्टर प्लांट विवेक मिश्रा के निर्देशन में गांव की महिला स्वयं सहायता समूहो की महिला किसानों को सब्जी उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से उन्नत सब्जियों के 11 प्रकार के सब्जियों के बीजों का वितरित किया गयाl
जिसमें टिकरिया, असैदापुर, अमिया ,बैलखोर, बाबूपुर, खजूरी रघुपुर, अन्नीबैजल, गुडुर इत्यादि गांव की महिला स्वयं सहायता समूह की 56 महिला किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज वितरित किए गए।
इसके साथ ही साथ आसपास के गांव के 10 स्वयं सहायता समूह को सब्जी उत्पादन में काम आने वाली बैटरी से चलने वाली स्प्रे मशीन भी उपलब्ध कराई गई जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर सभी समूह की महिलाओं द्वारा किया जा सकेगा I
सी यस आर मैनेजर अखिलेश गुप्ता के द्वारा बताया गया कि आगामी चार दिवस में स्वयं सहायता समूह की सब्जी उत्पादन करने वाली चयनित करीब 500 महिलाओं को गांव स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सब्जियों का बीज किट वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं किसानों ने गत सीजन मैं एसीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए उन्नत बीजों एवं सब्जियों के उत्पादन के बारे में बताया कि इससे उन्हें काफी लाभ हुआ हैI घर की आवश्यकता पूर्ति के साथ-साथ बाजार में भी सब्जी बिक्री कर अच्छी खासी आमदनी हुई हैI
इस अवसर पर सीएसआर मैनेजर द्वारा बताया गया कि इस प्रयास से घर के आस-पास खाली जमीन का उचित उपयोग सब्जी पैदा करने में होगा इससे सब्जी का उत्पादन बढ़ेगा साथ ही उनके परिवार को हरी सब्जी एवं उनकी आमदनी में भी बढ़त होगी । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं किसानों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए द्वारा डायरेक्टर प्लांट विवेक मिश्रा एवं एसीसी परिवार के सभी सदस्य को सहृदय धन्यवाद दिया गयाI