अमेठी: कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला , तिलोई -अमेठी में सनातन धर्म के महत्वपूर्ण पावन पर्व होली पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं रंगोली बनायी गयी उच्च प्राथमिक स्तर पर होली पर निबन्ध प्रतियोगिता रजिया बानो, एवं शशि कुमारी सिंह की देखरेख में एवं प्राथमिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता सरिता सिंह,प्राची श्रीवास्तव , पल्लवी श्रीवास्तव एवं सुचित्रा सती की देखरेख में सम्पन्न निबंध प्रतियोगिता में दीपांशी कक्षा-8,प्रथम ,रोशनीकक्षा-7,द्वितीय ,वेद श्रीवास्तव,कक्षा-8 तृतीय ,एवं आकिब कक्षा-6 तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में सायमा, कक्षा- 5 -प्रथम, ललिता कक्षा- 5 -द्वितीय, मुस्कान, कक्षा- 4 -तृतीय स्थान पर रही।समस्त विजेता बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद-अमेठी ने होली पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया होली रंगों का त्योहार है,यह पर्व सामाजिक समरसता व सौहार्द का प्रतीक है।इस त्योहार पर लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं।इस दिन बुराई रुपी होली जलाकर अच्छाई रूपी जीत की खुशी मनाते हैं। सबके घरों पर गुझिया सहित विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं, और आपस में रंग लगाकर खुशी मनाते हैं। विद्यालय के बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली एवं एक दूसरे से गले मिले।इस अवसर पर अमृता जायसवाल, एवं जितेन्द्र प्रताप सिंह समस्त स्टापगण उपस्थित रहे।