उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लोशनपुर बाईपास पर कार को बचाने में तेज रफ्तार ट्रक कार पर गिर गया। साथ ही एक बाइक भी ट्रक के नीचे दब गया। घंटो की मेहनत के बाद कार का गेट काट कर उसमे मौजूद व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। लेकिन एक सवार एक की मौत हो गई और जबकि कार सवार दूसरा व्यक्ति व बाइक सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हारीमाऊ निवासी सलमान अपने रिश्तेदार बनभरिया थाना कमरौली निवासी वैश के साथ कार से कस्बा आ रहे थे। बाईपास क्रास करते समय लोशनपुर जामों बाईपास के निकट तेज रफ्तार ट्रक कार को बचाने के चक्कर में पलट गई। ट्रक के पलटने से कार उसके नीचे दब गई। इसकी चपेट में शाहगढ़ जौनपुर निवासी बाइक सवार अतुल पांडेय भी आ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। घटना में गम्भीर रूप से घायल तीनों लोगो को सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने वैस को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अतुल पांडेय की हालत गम्भीर देखकर डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।