अमेठी: स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रचार प्रसार हेतु बुधवार को शुक्ल बाजार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में जगदीशपुर विधानसभा विधायक सुरेश पासी ने शिरकत की और पिछले 5 सालों की उपलब्धियों को बताते हुए अपने अगले 5 वर्ष की कार्य योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं को प्राथमिकता से देखा सुना जाएगा पहले भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार की योजनाएं सदैव हितकर सिद्ध हुई है।
विधायक सुरेश पासी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कई स्टाल लगाए गए जिनमें मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी रोग नियंत्रण, कोविड व विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा मेले में आयुष्मान कार्ड की सुविधा, यूनानी एवं आयुर्वेद चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा शिक्षा विभाग से आए कर्मचारियों ने विभाग संबंधी सुविधाओं को सुना एवं समस्याओं के निदान हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम के विषय में सीएचसी प्रभारी सुशील शुक्ला ने बताया की सरकारी स्वास्थ्य मेले का लक्ष्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के कोने-कोने तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया व सभी संबंधित विभागों से लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य मेले में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्र, रवींद्र सिंह, हिमांशु सिंह, मनोज त्रिपाठी,जगदीश पाल, रामप्रसाद शुक्ला,जैसे कई संभ्रांत लोगों ने उपस्थिति दर्ज की।