अमेठी: तिलोई राजा मयंकेश्वर शरण सिंह अपनी एक अलग पहचान देने वाले जनता के हर सुखदुख मे शामिल होने वाले तिलोई विधायक ने आज क्षेत्र के हजारो ज़रूरतमंद लोगो को तहसील परिसर मे कम्बल वितरण करते हुये ठंड के माह मे गरीब परिवारो की मुस्कराहट दी। तहसील परिसर मे हजारो की सख्या मे लोग एकत्र हुये वही पर कम्बल वितरण के दौरान तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिह तिलेई उपजिलाधिकारी तहसील दार प्रधान संघ जिला अध्यक्ष थाना प्रभारी मोहनगज समस्त पुलिस बल के मौजूदगी मे विधायक तिलोई ने स्वम कम्बल देकर गरीबो के चेहरे पर खुशी देते हुये अपना दायित्व निभाया साफ छवि वाले विधायक के सराहनीय कार्य से विधान सभा तिलोई की जनता ने जमकर प्रशंसा की वही पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक तिलोई का आभार जताते हुये जनता को भरोसा दिलाया की स्थानीय विधायक हर गरीब परिवारो को सरकार के द्वारा लाभ मिलने वाला हर चीज जनता तक पहुचेगा व अमेठी सांसद स्मृति इराऩी तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरऩ सिह के अहम प्रयास से तिलोई मे विकास का कार्य चलता रहेगा ।