अमेठी– क्षेत्र में आये दिन भीषण एक्सीडेंट की घटनाएं घटित होती है जिसमे कुछ दुर्घटनाये तो नेशनल हाइवे पर फैले अतिक्रमण व कुछ रोड के सकरे होने की वजह से होती है फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहता है । आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल उसी नेशनल हाइवे से प्रतिदिन गुजरते है पर विकास के बारे में बड़ी बड़ी डींगे झोकने वाले नेताओं को सम्बंधित समस्या दिखाई नही देती है ।
रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाइवे को बने हुए लगभग दो वर्ष बीतने को है पर अभी तक रायबरेली – अमेठी और सुल्तानपुर इन तीन जनपदों से होकर गुजरने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की पूरी तरह मरम्मत नही हो पाई है लगभग नब्बे किलोमीटर के लंबे इस नेशनल हाइवे पर अभी भी दर्जनों जगहों पर दुर्घटना को जन्म देने वाले गड्ढे है जिसका एक जीता जागता उदाहरण रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाईवे में जायस और बहादुरपुर के बीच बने फायर बिग्रेड के सामने का है जहां एक बिजली का खम्भा हाइवे पर होने की वजह से लगभग एक तरफ की 100 मीटर रोड को बिना बनाये हुए ठेकेदारों ने छोड़ दिया , जिसकी वजह से यहां आए दुर्घटना होती रहती है , वही स्थानीय निवासी बिक्की सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि एन एच के अधिकारियों को बीते छ: महीने पहले संबंधित मामले से अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने उस स्थान का वीडियो बनाकर कहा कि उपरोक्त खम्भा हटाने के लिए विद्दुत विभाग को पैसा ट्रान्सफर कर दिया गया है अब यह उनकी जिम्मेदारी है , यह कहते हुए महोदय ने मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था , वही तब से लेकर अब तक दर्जनों दुर्घटनाये उपरोक्त जगह पर घट चुकी है जिसमे कइयों की जान चली गई व कई लोग गंभीर अवस्था मे घायल भी हो चुके है , पर अभी तक नेशनल हाइवे से गुजरने वाले किसी भी अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करना उचित नही समझे । यह कि शायद विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी अन्य घटना के इंतजार में है ।