अमेठी: विधान परिषद चुनाव को लेकर सुल्तानपुर-अमेठी से सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के परिवार पर निरंतर एफआईआर हो रही है। कभी पति, कभी देवर तो अन्य लोगो पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे। इसी को लेकर आज गायत्री प्रजापति की पत्नी व अमेठी विधायक महाराजी व उनकी पुत्री अंकिता एसपी अमेठी से मिलीं और उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।
मीडिया से बात करते हुए अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति ने कहा कि एक विधायक होने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। मैं स्वयं आज अधिकारी के दफ्तर चलकर आई कि कुछ बात सुनी जाएगी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारे बच्चो पर फर्जी मुकदमे पर मुकदमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच करके एफआईआर, मुकदमा करें। बिना सबूत के मुकदमा दर्ज किया जा रहा है औऱ फंसाया जा रहा है।