जिला कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष सचेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश संगठन के निर्देशन में चलने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी मण्डल प्रभारी 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अपने मंडल की बैठक संपन्न करे 15 अक्टूबर से मंडल की समस्त ग्रामसभाओं में किसान चौपाल का आयोजन करे केंद्र सरकार राज्य सरकार की किसानों के हित मे की गई कल्याण कारी योजनाओं को जानता के समक्ष रखे जनता को जागरूक करे ग्राम सभा स्तर पर कार्यकारिणी का भी गठन किया कप बैठक को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि सभी जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेकर कार्य मे जुट जाय ।
जिससे कार्यक्रम सफल हो सके। जिला प्रवक्ता सोनू सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्य सरन सिंह जिला महामंत्री सिद्धार्थ पासी जिला उपाध्यक्ष अनिलेश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र पासी जिला मंत्री डॉक्टर रीता यादव जिला मंत्री केसरी सिंह अनिल सिंह जिला मंत्री अवधेश मिश्रा जिला कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी जिला कार्यकारिणी सदस्य विद्या गुप्ता बिंदु गुप्ता आदि सम्मानित मंडल अध्यक्ष गण सहित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।