अमेठी: कहावत यहां पर सार्थक होती है की अपने कुर्सी का हर व्यक्ति राजा होता है। कुछ ऐसा ही कोरोना महामारी मे मोहनगंज मे देखने को मिला। बताते चले की तेज तर्रार मोहनगैनज कोतवाली प्रभारी भरत उपाध्यक्ष आये दिन सुर्खियो मे किसी न किसी चीज पर हमेशा बने रहने है।
कोरोना महामारी मे सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए हर कस्बे चौराहे पर चेकिंग बिना मास्क वाले बाईक चालको को सख्त हिदायत देते हुये नजर आते रहते है। मोहनगज चौराहे पर सधंन वाहन चेकिग चला ही रहे थे की मोहनगंज पावर हाउस के विघुत विभाग कर्मचारी भी पुलिस का शिकार बन गया। आखिरकार उसे जुर्माना का हकदार बनाकर गाडी का पुलिस द्वारा चालान किया गया।
संबिदाकर्मी को ये राश नही आया तत्काल पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही को उसने अपने विभागीय उच्चधिकारियो को अवगत कराया आखिर संबिदा कर्मी भी अपने जिद पर आ ही गया और विघुत विभाग का कई लाख के बकायेदार मोहनगंज थाना यही नही कई थाने मे कई कलोनी मे चोरी से चला रहे पुलिस कर्मियो कनेक्शन को देर शांम विघुत विभाग के कर्मचारी ने काट दिया। चोरो को पकड़े वाले मसीहा कहे जाने वाली पुलिस मोहनगंज खुद चोरी करने मे माहिर पुलिस कर्मियों को अन्धेरा मे रहने के लिये विघुत विभाग ने मजबूर किया। मोहनगंज खाकी को भी दिखाया अपने विघुत विभाग का असर संबिदा कर्मी मोहनगंज पावर हाउस कर्मचारी।