जामो अमेठी थाना अंतर्गत ग्राम भुवन शाहपुर मजरे घाटमपुर में खेत में लगे ट्रांसफर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे 5 बीघे गेहूं जलकर खाक हो गया ।गांव वालों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे ।
उपरोक्त गेहूं जल जाने से दुर्गेश प्रताप सिंह, सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, और देव मती सिंह का नुकसान हुआ है। जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच चुके थे। पीड़ित परिवार वालों का कहना था, कि कई बार विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने के मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।