अमेठी: मोहनगंज के जौनपुर ब्रांच नहर पटरी स्थित पूरे दुबरे गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शिक्षक को लहूलुहान हालत में थाने लाया गया। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया । शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। शिक्षक पर हुए हमले की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत लोगों की भीड़ लग गई।
संतोष कुमार तिवारी सोमवार की सुबह राजापुर गांव एक दाह संस्कार में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और हमला कर दिया। घबराए शिक्षक बाइक से गिर गए और हमलावरों ने उन्हें लाठी डंडो से भी पीटा। घायल शिक्षक ने गांव के ही कुछ लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। तहरीर मिलते ही नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।