मोहनगंज थाना क्षेत्र के बेनीपुर विराज से जुडा हुआ मामला है- थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिह के नेतृत्व मे उ0 नि0 रश्मि यादव के अहम प्रसास से बुजुर्ग महादेव पुत्र साधू के चेहरे पर आई मुस्कान बताते चले की महादेव अपना निजी रू0 कुछ दिन पूर्व उपरोक्त गांव निवासी संतकुमार पुत्र छोटे लाल को बैक मे जमाकरने के लिये दिया था उस पैसे को न तो संतकुमार बैक मे जमा किया न ही महादेव को वापस किया तब से बराबर बुजुर्ग महादेव संतकुमार के घर का परिक्रमा करने लगा संत कुमार तरीख पर तरीख महादेव को बराबर देता रहा। आस टूटते देख महादेव ने स्थानीय पुलिस की सहायता लेते हुये अाप बीती पुलिस को बताया तेज तर्रार साफ छवि वाले थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिह मामले को संज्ञान मे लेते हुये तत्काल महिला दरोगा रश्मि यादव व हल्का पुलिस के सहयोग से दोनो पछो को थाने मे बुलवाया गया जहा पर संतकुमार रुपये लेने की बात कबूल की संत कुमार बेनीपुर अपनी गल्ती को स्वीकार करते हुये महादेव पुत्र साधू को पैसा वापस किया बुजुर्ग महादेव को अपना पैसा मिलने पर स्थानीय पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर मोहनगंज पुलिस टीम इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रश्मि यादव का0 सौरभ अग्रहरी व अतेन्द्र प्रताप सिंह व कमल कुमार सहित दोनो पक्ष मौजूद रहे व सन्तुष्ट दिखे।