अमेठी जिले से एक बड़ी खबर है। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को ₹30000 रिश्वत लेते हुए लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने सफाई कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान व अन्य देयकों के भुगतान के एवज में ₹30000 की मांग रखी थी जिसकी शिकायत एसपी विजिलेंस लखनऊ से की गई थी। विजिलेंस टीम द्वारा अमेठी पहुंच शिकायतकर्ता की शिकायत को बारीकी से जांच पड़ताल कर जब तथ्यों की पुष्टि कर ली तो उन्हें रंगे हाथों ₹30000 लेते उनके कार्यालय विकास भवन के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष संख्या 69 से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तारी कर आगे की जांच जारी है।