अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जामों रोड स्थित निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय व नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि दीवानी न्यायालय में बाउंड्री बनाने का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण हेतु अभी तक धनराशि का आवंटन नहीं हुआ है। दीवानी न्यायालय का निर्माण लगभग 11 हेक्टेयर में किया जाना है।
जिलाधिकारी ने दीवानी न्यायालय की बाउंड्री का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिया। इसके बाद डीएम ने नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निर्माण लगभग 74 एकड़ में कराया जाना है। डीएम ने रिजर्व पुलिस लाइन की पैमाइश कराकर सीमांकन कराने के निर्देश तहसीलदार गौरीगंज को दिए।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट