अमेठी– जामो गांव के निवासी शीतला प्रसाद सुत राधिका ने जिलाधिकारी अमेठी से मांग किया है कि उनके पिता की मृत्यु लगभग 1 साल पहले हो चुकी है प्रपत्र संख्या 6 पर उत्तर प्रदेश शासन की नियमावली के अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र भी इनके पिता का जारी हुआ है जिनकी मृत्यु 5/9 /2018 को हुई है जामो ग्राम सभा के लेखपाल राधिका प्रसाद मिश्र से यह व्यक्ति अनेक बार मुलाकात कर चुका है ।

और इस वक्त से विरासत करने के लिए 5 00या₹600 भी राधिका प्रसाद मिश्र ने लिया है और खर्चा मांग रहे हैं और मृतक व्यक्ति के वारिस वारिस शीतला प्रसाद एवं उनके छोटे भाई बब्बू एवं इनकी माता फूलमती के नाम लेखपाल महोदय वरासत नहीं कर रहे हैं उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि इनके पिता की जमीन इन लोगों के नाम वरासत की जाए।