अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज नेवादा स्थित बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गायों के टीकाकरण, गोबर डंपिंग सहित समस्त सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान समस्त सुविधाएं व उचित प्रबंध पाया। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल, चारा/भूसा रखने तथा गौ शाला केंद्र के चारों ओर पेड़ लगाने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश पाठक ने बताया कि इस गोशाला में 207 पशु है, जिनकी नियमित रूप से देख-भाल डाक्टरों द्वारा की जाती है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गो शाला बगाही जगदीशपुर का निरीक्षण किया। जहां पर जिलाधिकारी ने टीकाकरण, पशुओं के चारा-पानी, इलाज की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।