अमेठी: गौरीगंज मुख्यालय में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों को सुनते हुए अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। डायस पर ही आई उन्हें खांसी और होने लगी सांस लेने में तकलीफ। मौके पर मौजूद एसपी और सी एम ओ लेकर तत्काल पहुंचे जिला अस्पताल। डाक्टरों की टीम ने गहनता ने किया उनका परीक्षण। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में । डाक्टरों ने हर पहलू पर ध्यान रखते हुए किया परीक्षण। जिला अस्पताल में सभी अधिकारी हैं मौजूद। कोरोना वायरस को लेकर भी डॉक्टर हैं सचेत। फिलहाल तत्काल इलाज से डीएम को मिला आराम।
बाद में डी एम ने मीडिया ग्रुप में अपने स्वास्थ्य के बारे में शेयर करते हुए लिखा कि “अब मैं पूर्णतः स्वस्थ हूँ । आप सभी ने मेरे लिए चिंता की और ईश्वर से कामना की उसके लिए बहुत बहुत आभार।सादर।”
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट