अमेठी: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को अमेठी के कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से नगर में जन जागरूकता हेतु निकाली गई।
बाइक रैली को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना, प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है, यातायात से संबंधित नियमों का पालन करें, सड़क पर चलते समय एंबुलेंस को रास्ता दें , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकें, सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है। अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया की बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए बुधन माई पर जाकर समाप्त हुई। इस अभियान में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया, जिसमें जिला प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी जिला समन्वयक विकास , सौरव, कुलदीप, रामराज यादव, नितिन शेर बहादुर, अशोक, विपिन तिवारी, राहुल, दुर्गेश, आशीष सहित वीएलई उपस्थित रहे।