अमेठी: एसीसी ट्रस्ट टिकारिया सीमेंट वर्क्स के संयंत्र निदेशक विवेक मिश्रा के निर्देशन में गांवों में कुपोषण दूर करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की l 25 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसीसी दिशा ट्रेनिंग सेंटर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गांव टिकरिया , असैदापुर , वेलखोर, गुडुर , खजूरी, अमिया , अनी बैजल, बाबूपुर ,अरगवा आदि गांव गांव की कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती और धात्री माताओं कुल 290 महिलाओं को चिन्हित किया गया हैl जिनमें से आज के कार्यक्रम में उपस्थित 55 महिलाओं को उन्नत किस्म के 11 प्रकार के सब्जियों के बीजों का किट प्रदान किया गया तथा सब्जी उत्पादन के तकनीक भी बताई गईl बाकी सभी महिलाओं को अगले दो दिवस में गांव स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सब्जियों के किट का वितरण किया जाएगा
इस अवसर पर एसीसी के सीएसआर मैनेजर अखिलेश गुप्ता ने बताया की इस प्रयास से घर के आस-पास खाली जमीन का उचित उपयोग सब्जी पैदा करने में होगा, गांव में सब्जी का उत्पादन बढ़ेगा साथ ही साथ परिवार को एवं बच्चों को ताजा एवं शुद्ध सब्जियां मिलेगी और इससे गरीब परिवार की बचत भी होगीl
बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरीगंज संतोष गुप्ता द्वारा एसीसी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पोषण वाटिका का कुपोषण उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा lएसीसी की इस पहल से क्षेत्र के 14 आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषण में कमी आएगी इस सराहनीय कार्य के लिए एसीसी को धन्यवाद दीयाl