अमेठी: तिलोई जायस कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व जूझ रहा था कोरोना महामारी से लोगों ने कुछ सीखा तो बहुत से लोग कुंठित हो गए यानी कि अपने आप को बेचैनी महसूस कर रह थे लेकिन समय बलवान होता है भग वान जो करता है अच्छा ही करता है। धीरे धीरे परिस्थिति बदली अपनी ही यथा स्थिति पर पहुंची | पावन पर्व शारदीय नवरात्रि हमारे यहाँ श्री राम यश वर्णन समिति जायस नगर की प्राचीन रामलीला हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजन हुआ कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर एवं कुशलतापूर्वक चल रही है आज तो भक्तों की संख्या को देखकर मन मे उत्साह होने लगी भक्त गण जमकर कलाकारो के मनोबढ को बढाया वही पर भक्तो को देख कर बडा ही रोमांचक रामलीला का चला कार्यक्रम ऐसे ही हमारी प्राचीन धरोहर व सत्य सनातन धर्म की सदैव जय होती रहे भक्तो की एक सुर आवाज से गूंजा पूरा पंडाल प्रभु की कृपा भयो सब काजू, जन्म हमार सुफल भा आजू-हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता।