अमेठी-: कोविड की तीसरी लहर को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने जगदीशपुर ट्रामा सेण्टर का किया औचक निरीक्षण, किया।
दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी मे स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे, जिला अस्पताल, 200 बेड का रेफलर हास्पिटल व कोविड हास्पिटल समेत जिले के सभी 13 सीएचसी 30 पीएचसी पर मात्र 53 डाक्टरों के सहारे चल रही है अमेठी की स्वास्थ्य व्यवस्था।
फीता काटने से नही डाक्टरों की तैनाती से लोगों को मिलेगी सुविधा होगा बेहतर इलाज- दीपक सिंह