अमेठी: जिले में दबंगों की गुंडई कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस का खौफ नहीं है। कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर दबंदो ने परिवार को पीटा है। मामला देर रात का बताया जा रहा है।
बेखौफ दबंगों ने युवक समेत युवक की माँ, बहन व पिता को घर मे घुसकर बेल्ट से पीटा है। पुलिस के आने के बाद दबंग वहां से भाग निकले। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंतू रोड के सरवनपुर का है मामला। पीड़िच परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।