- अमेठी: डेढ़ साल पूर्व हुई डाक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। मामले में अभियुक्त हत्यारो के घर की आज कुर्की की गई है। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अभियुक्त की 64 लाख 74 हजार रूपए की सम्पत्ति को जब्त करते हुए किया कुर्क और किया सीलकर दिया है।
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौचा तेतारपुर निवासी शातिर अभियुक्त आशीष कुमार दूबे इस वक्त है जेल में बंद है।
इस मामेल में पुलिस ने 1 मैजिक,1बाइक,गाटा संख्या 298,99 पर बने दो विद्यालय को जब्त करते हुए सीज किया है। 14 फरवरी 2021 को शतिर अभियुक्त आशीष ने जामो थाना क्षेत्र के गौरा निवासी डाक्टर जय करन को जिंदा जलाकर किया था दफन।