अमेठी: ककवा रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज की लोगों की मांग पूरी तो हुई है लेकिन शुरू होने के बाद पुल का निर्माण अधर में लटका गया है जिससे लोगों के लिए दुविधा का कारण बन गया है। भारी बारिश के बाद पानी जमा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है औऱ जाम लग रहा है।
काफी समय से से शहर के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग चल रही थी। और यह लोगों की मांग पूरी भी हुई लेकिन काम अधर में लटका पड़ा है।
लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित 102-बी क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य शुरू हुआ। करीब 21 करोड़ की लागत से होने वाले रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम लिमिटेड सुल्तानपुर इकाई को कार्यदायी संस्था नामित किया था। दिसंबर तक इसका कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही थी। यह अभी तक बन नही सकता है। जिससे लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ात है। साथ ही पिछले 4 दिनों से बारिश हुई है यहां पानी जमा हो गया। काफी कीचड़ भी है। बाइक और साइकिल तो दूर लोगों का पैदल चलना दूभर है।