अमेठी: कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन के द्वारा देश की नव निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर संसद से सड़क पर हंगामा मचा हुआ है। इसी मामले को लेकर कल केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी को जमकर लताड़ लगाई।
जिसको लेकर आज अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज की सड़कों पर एकत्रित हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का पुतला फूंका गया। जिसके बाद अमेठी पुलिस एवं पीएसी हरकत में आई और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्टी के सभी 132 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। मजिस्ट्रेट के द्वारा इन सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 107/16 में चालान करने के उपरांत निजी मुचलके पर रिहा किया गया। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि जब पुलिस अधीक्षक इलामारन जी से बात की गई तब उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क जाम किया गया था । जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई है । सड़क जाम होने के बाद सड़क को खाली कराने के लिए सभी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस लाइन पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं नेता दीपक सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री पर आरोप मरते हुए कहा कि जिस तरह से कल संसद में स्मृति ईरानी ने अपनी पाप की कमाई को छुपाने के लिए अपनी बेटी को हथियार बनाया था। स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी से अवैध शराब, अवैध बीफ और अवैध सूअर का मांस बिकवाया। इसके बाद उन्होंने संसद में सोनिया जी के सामने चिल्लाने का दुस्साहस किया है। सोनिया गांधी जो एक प्रधानमंत्री और शहीद की बहू तथा दूसरे प्रधानमंत्री एवं शहीद की पत्नी है। जिन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है एक मर्यादा दी है एक संस्कार दिया है एक बहू के रूप में एक पत्नी के रूप में एक मां के रूप में । ऐसे में जिन्हें संस्कार नहीं आता है उन्होंने अमर्यादित तरीके से बात की है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी सड़क पर निकल कर यह बताना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी स्मृति रानी जी के पाप को छुपाने नहीं देगी। भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार को छुपने नहीं देगी जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाकर पार्लियामेंट में जो आंकड़े आए हैं उसमें करोड़ों लोगों के रोजगार की बात कही थी और लाखों लोगों को रोजगार नहीं मिला । जिस तरह से बेरोजगार सड़क पर है इन मुद्दों को हम दफ़न नहीं होने देंगे। इन मुद्दों को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेसी सड़क पर आ चुका है कांग्रेसी इस जवाब के आने तक संघर्ष करेगा और बेरोजगारों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसे जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।