अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अमेठी आएंगे। सीएम कस्बे के पास स्थित मुबारकपुर मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम 292 करोड़ रुपये लागत से स्वीकृत राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित व संचालित 200 बेड के रेफरल अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रहने पाए इसके लिए आईजी रेंज अयोध्या केपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे हैलीपैड स्थल, जन सभा स्थल के लिए निर्मित वाटर प्रूफ टेंट, बैरीकेटिंग आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
विजय गुप्ता के साथ बैठक के बाद आईजी ने एसपी अमेठी व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी ने मंच, साउंड, यातायात व्यवस्था हैलीपैड स्थल की सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिए। कार्यक्रम को लेकर डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, एडीएम एसपी सिंह व सीएमओ डॉ. सीमा मेहरा भी दिन भर कार्यक्रम स्थल पर रह कर व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।