अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
शुकुल बाजार: अमेठी शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के मवैया चौराहे पर स्थित अज्ञात चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखा लगभग एक लाख रुपये नकदी के अलावा लाखों रुपये के कीमती जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। पीडिंत ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया है ।
शुकुल बाजार थानाक्षेत्र के मवैया चौराहा पूर स्थित ननकई पत्नी राम नरेश लोहार अपने परिवार के साथ रहते हैं ।
शुक्रवार की रात चोरों ने पीछे पक्की दीवाल में नकब घर में दाखिल हुए। लड़की की शादी के लिए रखा एक लाख रुपये नकदी के अलावा चांदी के पायजेब बिछिया 3 जोड़ी और 1 जोड़ी पायल एक जोड़ी कंगन एक जोड़ी झुमकी व पीतल के कीमती बर्तन व बच्चों के कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। शनिवार की सुबह परिवार के लोग जब सो कर उठे तो घर के अंदर सामानों को बिखरा देख सन्न रह गए। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने घर से सौ मीटर दूर बाग में तोड़कर फेका गया खाली बक्सा व कुछ कपड़ा बरामद मिला। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की सूचना मिली है। छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।