अमेठी: मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से विकासखंड गौरीगंज के प्र. वि. एवं उच्च प्र. वि. सराय हृदय शाह एवं प्रा. वि. जगदीशपुर दयालपुर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में एमडीएम मेन्यू के अनुरूप बनते पाया गया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय हृदय शाह में सीडीओ द्वारा अध्ययनरत बच्चियों द्वारा बनाए जा रहे हैंड क्राफ्ट की प्रशंसा की गई। साथ ही बीएसए द्वारा बच्चों को अंग्रेजी भी पढ़ाई गई प्राथमिक विद्यालय सराय हृदय शाह में एमडीएम के अंतर्गत तहरी बनाई गई थी जिसे चख कर भी देखा गया, गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।नामांकन के सापेक्ष सभी विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाए जाने के संबंध में सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट