अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव के पास अज्ञात बदमाशो ने कार रोक उसमे बैठे गौरव सिंह ड्राइवर राम करन को बुरी तरह पीटा छीने पैसे और कार तोड़ जलाने का किया प्रयास। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो को देख भागे बदमाश ।
विजयपुर गाँव निवाशी गौरव सिंह 35 वर्ष व राम करन 30 वर्ष प्रतापगढ़ से वापस अपने गाँव जा रहे थे की शाम लगभग सात बजे महमदपुर गाँव के पास अज्ञात बदमाशो ने उन पर हमला बोल दिया जब तक यह दोनों कुछ समझ पाते तब तक बदमाशो ने ईंट गुम्मों से तोड़ी कार और गौरव सिंह के छीने पैसे गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर कार जलाने का किया प्रायस चीख पुकार सुन दौड़े गाँव के लोग लोगों को आता देख बदमाश मौके से हुये फरार मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस साथ ही पहुंचे एस आई राम लाल यादव ।
प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह ने बताया की तहरीर मिल जाने पर की जाएगी कारवाई ।