तिलोई कूरा: बताते चले की तीन दिवसीय महाकाल क्रिकेट टूनामेट टीम ने महाकाल ग्राउन्ड कूरा मे किया टूनामेंट का आयेजन जिसमे आस पास के क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर किया अपने कला का प्रदर्शन इसी कडी मे शाहमऊ ग्राम प्रधान मो अनीश की अध्यक्षता मे मां अष्टभुजा किक्रेट टूनामेंट के खिलाडियो ने किया फील्ड मे नाम रोशन शाहमऊ का गौरव बढाने मे बन्टी फौजी के नेत्तवृ मे 11 खिडाडियो की टीम मैडाम उतरी जिसमे पहले टास जीतते हुये बल्ले बाजी की कमान सम्भाली सभी खिलाडियों ने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन किया 15 ओबर मे 120 रनो का बडा स्कोर खडा कर दिया जिसमे सूरज सिह ने अच्छी भूमिका अदा करते हुये टीम को 49 रनो का बडा योगदान साथी अली ने 29 रन देकर साथ निभाया बेहतर खेल व खिलाडियों की मनोबल बढाने के लिए ग्राम प्रधान मो अनीश व सन्तोष निर्मल फिरोज भाई फील्ड डटे रहे तालियो की बौछार गूजती रही। इस लम्बे स्कोयर का पीछा करने के लिये महाकाल ग्राउन्ड पर महाकाल टूनानेट के खिडाडियो ने भी अपनी कमर कसी फुल स्टाइल मे किया प्रदर्शन लेकिन 15 ओबर पूरी तरह खाने के बाद भी महज 114 रनो मे ही सिमट कर रह गये वही पर मां अष्टभुजा क्रिकेट टूर्नामेंट केखिडाडी मो असफाक मन्सूर सूरज मो फिरोज मो फैसल आदि लोगो ने जमकर खुशियां का इजहार किया वही पर ग्राम प्रधान की ओर से सभी खिलाडियों का शांम डिनर पार्टी का प्रयोग होटल मे खा गया।